मुंबई, । मध्य रेल ने कोविड 19 के मद्देनजर यात्रियों एवं रेल कर्मचारीयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई अभिनव उपाय किये हैं जैसे पुणे मंडल पर कॅप्टन ‘अर्जुन’, नागपुर मंडल पर स्वचलित टिकट जॉच और एक्सेस प्रबंधन (आत्मा), मुंबई मंडल पर सपंर्क रहित बॉडी स्क्रीनिंग (फेब्रीआय) और रक्षक चिकित्सा सहायक (मेडिकल रोवर ‘जीवक’ और ‘रक्षक’), सोलापुर मंडल पर चिकित्सा सहायक (रो) बॉट संस्करण 1 और 2 की सुविधा प्रदान की गई है। इसी कड़ी में गुरुवार २२ अक्टूबर को मध्य रेल के मुंबई मंडल पर निनफरिस नीति के तहत एक अभिनव पहल की गई है , जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर यात्रा के दौरान कोरोना वायरस सहित यात्रियों को किसी भी प्रकार के कीटाणुओं से सुरक्षित रखने हेतु यात्री बैगेज की सेनेटाइजिंग एवं रैपिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधा यात्रियों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी एवं बहुत ही किफायती है। बैगेज के साइज के आधार पर सेनेटाइजिंग का शुल्क निर्धारित किया गया है तथा रैंपिंग हेतु 60 रूपये, 70 रूपये एवं 80 रूपये देने होगे। यह सुविधा फिलहाल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर उपलब्ध कराई गई है और यात्रियों के प्रतिसाद को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही दादर, ठाणे, कल्याण, लोकमान्य तिलक टर्मिनस और पनवेल स्टेशन पर मुहैया कराई जायेगी। इस योजना से रेलवे को एक स्टेशन से प्रतिवर्ष लगभग 38.40 लाख की आय होगी।
रीजनल वेस्ट
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर एक अभिनव पहल-बैगेज स्कॅनिंग एवं रैपिंग की सुविधा