ट्रोलिंग की सभी हदें पार करते हुए एक ट्रोल ने श्रीदेवी के साथ फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में काम करने वाली एक्ट्रेस प्रिया आनंद पर बेहद घटिया कमेंट किया। हालांकि जब एक्ट्रेस ने ट्रोल को लताड़ लगाई तो उसने माफी भी मांगी। दरअसल अपने कमेंट में ट्रोल ने प्रिया पर श्रीदेवी की मौत इल्जाम लगाया। एक ट्वीटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा था कि प्रिया के साथ काम करने के बाद श्रीदेवी और जे के रितेश की डेथ हो गई। उसने लिखा कि प्रिया ने श्रीदेवी के साथ इंग्लिश विंगलिश में काम किया, श्रीदेवी नहीं रही। जे के रितेश ने प्रिया के साथ एलकेजी में काम किया, जे के रितेश नहीं रहे। वही खुद को बेडलक बताते इस ट्रोल का मुंहतोड़ जवाब देते हुए प्रिया ने लिखा सामान्य रुप पर मैं आपके जैसे लोगों का जवाब नहीं देती। पर मैं इतना कहना चाहती हूं कि जो आपने कहा वह बहुत ही इनसेंसेटिव है। माना कि सोशल मीडिया पर मूर्खता कर के निकल जाना बेहद आसान है, परंतु आपने नीचता की हद पार कर दी। हालांकि अपनी गलती का एहसास होने पर ट्रोल ने प्रिया से माफी भी मांगी। बता दे कि प्रिया फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ नजर आई है। उसके बाद वह मूवी फुकरे और रंगरेज ने भी दिखाई दी।