हाल ही में आई खबरों के अनुसार देश की महान एथलीट और मशहूर ओलंपिक चैंपियन पीटी उषा की लाइफ पर बन रही बायोपिक फिल्म में कैटरीना कैफ नजर आ सकती है। हालांकि पहले फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के नाम की चर्चा थी, परंतु बाद में कैटरीना को लेकर खबरें आने लगी। फिल्म के बारे में जब कटरीना से पूछा गया तो उन्होंने ना तो हां की और ना ही ना। कैटरीना ने कहा कि वह अभी किसी फिल्म पर कमेंट नहीं करना चाहती, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उन्होने यह भी कहा कि लोग उन से खबर निकालने की कोशिश करते हैं, परंतु वह तब तक हां नहीं कहेंगी, जब तक पता नहीं चल जाए कि वह फिल्म अनाउंस हो गई है। पीटी उषा की लाइफ पर बन रही इस बायोपिक फिल्म का निर्देशन रेवती एस वर्मा करेगी, जिसमें उषा की जिंदगी के उतार-चढ़ाव से लेकर सफलता और पर्सनल लाइफ को दिखाया जाएगा। फिलहाल फिल्म के ऑफिशल अनाउंसमेंट का इंतजार है, ताकि पता चल सके कि फिल्म में पीटी उषा के रोल के लिए कटरीना को ही फाइनल किया गया है या कोई और एक्ट्रेस की रेस में शामिल है। फिलहाल कैटरीना अपने आने वाली फिल्म भारत की रिलीज का इंतजार कर रही है। 5 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म में वह सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी। इस फिल्म में दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी दिखाई देंगे।