नई दिल्ली । दिल्ली में एनडीएमसी मेडिकल कॉलेज और हिंदू राव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने वेतन न मिलने के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उन्हें पूरा वेतन नहीं मिल जाता, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। बीते कई दिनों से अपने लंबित वेतन को लेकर आंदोलन कर रहे उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधीन आने वाले हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले गए हैं। इससे पहले एनडीएमसी के कुछ अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों गुरुवार को हाथों में काले पट्टे बांधकर नारेबाजी करते हुए जंतर-मंतर पर एक संयुक्त विरोध प्रदर्शन किया था। मास्क पहने, हिंदू राव अस्पताल, कस्तूरबा अस्पताल और राजन बाबू टीबी अस्पताल के डॉक्टरों ने उच्च अधिकारियों से अपील की थी कि वे हस्तक्षेप करें और सैलरी के संकट को जल्द से जल्द हल करें। हाल ही में, इन तीन अस्पतालों के कई रेजिडेंट डॉक्टरों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था और उसके बाद कैंडल मार्च भी निकाला था। हिंदू राव अस्पताल के आरडीए अध्यक्ष अभिमन्यु सरदाना ने कहा कि हम इस मुद्दे को उठाते-उठाते अब थक गए हैं, लेकिन अब भी कोई समाधान नहीं हुआ है। हम सिर्फ अपना वेतन चाहते हैं, जो हमारा मूल अधिकार है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें जुलाई महीने से वेतन नहीं मिला है। कोरोना महामारी के इस संकट में अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों को जुलाई महीने से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में उन्हें परिवार चलाने में अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
रीजनल नार्थ
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर गए हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टर