इन दिनों अपनी अगली फिल्म इंशाअल्लाह की तैयारी में संजय लीला भंसाली काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में सलमान खान और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं उनकी एक और फिल्म की भी तैयारी हो रही है, जिसमें वह रणदीप हुड्डा को लीड रोल में लेने जा रहे हैं। बता दे कि यह एक थ्रिलर फिल्म होगी, जिसका टाइटल अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है। खबरों के अनुसार अगस्त से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार यह थ्रिलर होगी, परंतु इसमें कॉमेडी का भी अंडरटोन होगा। छोटे शहर की कहानी पर आधारित इस फिल्म का डायरेक्शन बलविंदर सिंह जंजुआ करेंगे, जो इससे पहले मुबारक और कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी लिख चुके हैं। जंजुआ ने तापसी पन्नू और भूमि पेडणेकर स्टारर सांड की आंख भी लिखी है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में रणदीप एक पुलिस वाले की भूमिका में होंगे और फिल्म की कहानी में कई ट्विस्ट एंड टर्न होंगे। बता दें कि समय रणदीप अभी इम्तियाज अली की अगली फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लीड रोल में हैं। वैसे रणबीर से पहले क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ढाका, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, किक, जन्नत 2 और बागी 2 में भी पुलिस वाले का रोल निभा चुके हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि भंसाली की फिल्म में रणदीप कैसे नजर आते हैं।