YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

कंगना रनौत ने लक्ष्मीबाई और सावरकर से की खुद की तुलना, आमिर खान को किया टारगेट -ट्वीट में लिखा, इन्टॉलरैंस गैंग से जाकर कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने इस इन्टॉलरैंट देश में? 

कंगना रनौत ने लक्ष्मीबाई और सावरकर से की खुद की तुलना, आमिर खान को किया टारगेट -ट्वीट में लिखा, इन्टॉलरैंस गैंग से जाकर कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने इस इन्टॉलरैंट देश में? 

मुंबई कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई के कोर्ट में एक के बाद एक शिकायत दर्ज कराई जा रही हैं। कंगना ने इस पर रिऐक्शन देते हुए खुद की तुलना रानी लक्ष्मीबाई और सावरकर से की है। कंगना ने अपने इस ट्वीट में आमिर खान को टैग करके टारगेट करने की कोशिश भी की है। अपनी बेबाकी के लिए मुश्किलों में फंसती नजर आ रहीं कंगना रनौत के खिलाफ पहले बांद्रा कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर मुंबई पुलिस ने कंगना और उनकी बहन के खिलाफ राजद्रोह और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मामला दर्ज किया था। अब अंधेरी कोर्ट में कंगना के खिलाफ एक और आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने मुंबई शहर और मुंबई पुलिस के लिए आपत्तिजनक शब्द बोले थे। कंगना ने इन सब मामलों पर चुप्पी तोड़ते हुए ट्वीट कर खुद की तुलना स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से की है।
  कंगना ने अपने ट्वीट में ऐक्टर आमिर खान को भी टैग करते हुए टारगेट करने की कोशिश की है। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जैसा रानी लक्ष्मीबाई का किला तोड़ा था मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह के लिए जेल में डाला गया था मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है। इन्टॉलरैंस गैंग से जाकर कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने इस इन्टॉलरैंट देश में?' गौरतलब है कि इससे पहले कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें कहा गया था कि कंगना और उनकी बहन सोशल मीडिया के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काकर सांप्रदायिकता फैला रही हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस ने कंगना और रंगोली को समन भेजा है। मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को अगले सोमवार और मंगलवार यानी 26 और 27 अक्टूबर को इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के सामने पेश होने के लिए कहा है।
 

Related Posts