YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

आसान हुआ राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलना खास साफ्टवेयर से मिलेगी ये मदद

आसान हुआ राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलना खास साफ्टवेयर से मिलेगी ये मदद

नई दिल्ली । केंद्र सरकार विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों और राज्य सरकार एजेंसियों के समस्त राष्ट्रीय राजमार्गों को ऑनलाइन करने जा रही है। राजमार्गों को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए रोड ऐसेट मैनेजमेंट सिस्टम आरएएमएस नामक नया सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। इसमें न्यूजीलैंड कंसल्टेंट की मदद ली जा रही है। जनता को इसका फायदा यह होगा कि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान उन्हें राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत, पर्यटक स्थल, होटल आदि की जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी। वहीं, विशाल एकीकृत रोड डाटाबैंक उपलब्ध होने से सरकार राजमार्गों के उन्नयन, चौड़ीकरण, विकास की एडवांस योजनाएं व बजट का प्रबंध कर सकेगी। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने 19 अक्तूबर को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई से आरएएमएस सॉफ्टवेयर को विकसित करने को कहा है। इसके तहत सड़क परिवहन मंत्रालय, एनएचएआई, एनएचएआईडीसीएल, बीआरओ, पीडब्ल्यूडी आदि एजेंसियों के राष्ट्रीय राजमार्गों की पूरी जानकारी आरएएमएस पर अपलोड़ करने की योजना है। आरएएमएस स्वतंत्र इकाई होगी और इसका संचालन एनएचएआई करेगा। अधिकारी ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर में राजमार्गों का डाटा जुटाना, डाटा प्रबंधन व दूसरी सूचनाएं साझा की जाएंगी। रोड डाटाबैंक का विश्लेषण कर राजमार्गों का संचालन, रख रखाव, अपडेट व अपग्रेड करने की एडवांस योजनाएं बनाई जा सकेंगी।वर्तमान में केंद्र के सार्वजनिक उपक्रमों, मंत्रालय व पीब्ल्यूडी राष्ट्रीय राजमार्गों की जानकारी एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं है। राजमार्गों के ऑनलाइन डाटाबैंक का फायदा आम जनता को भी मिलेगा। आरएएमएस के भौगोलिक सूचना तंत्र जीआईएस की मदद से सड़क यात्रियों व पर्यटकों को राजमार्ग की स्थिति ठीक है अथवा नहीं या निर्माण कार्य के चलते डायर्वजन है इसकी ऑनलाइन जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा सड़क यात्रियों को राजमार्ग पर यातायात का हाल, यातायात जाम, फुटपाथ, सड़क किनारे यात्री सुविधाएं, अस्पताल-नर्सिंग होम, पुलिस स्टेशन आदि की जानकारी ऑनलाइन मिलेगी। सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों के गड्ढे, डिजाइन त्रुटियों को दूर करने के लिए पहली बार नेटवर्क सर्वे व्हीकल (एनएसवी) का प्रयोग शुरू कर दिया है। इसमें आधुनिक तकनीक उपकरणों से लैस विशेष वाहन तेजी से चलते हुए राष्ट्रीय राजमार्गो की स्क्रीनिंग करने में सक्षम है। इससे थ्री-डी इमेज डाटा के ब्लैक स्पॉट सर्वाधिक दुर्घटना स्थल का पता लगा सकेंगे और समय रहते उन्हें ठीक किया जा सकेगा। एनएसवी सिस्टम को रोड ऐसेट मैनेजमेंट सिस्टम मे विलय किया जाएगा।
 

Related Posts