मुंबई । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अंधेरी में छापा मारा और चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में सामने आए ड्रग एंगल ने कई लोगों की गिरफ्तारी कराई है। इसके अलावा मुंबई में ड्रग तस्करी को लेकर कई खुलासे भी हुए हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल राकेश अस्थाना मुंबई के गुपचुप दौरे के बाद दिल्ली लौट आए। इस मामले से जुड़े लोगों के मुताबिक, जून में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुई ड्रग तस्करी की जांच केस की समीक्षा के लिए अस्थाना मुंबई पहुंचे थे। अस्थाना रातभर के लिए मुंबई ऐसे समय में पहुंचे जब एनसीबी की ओर से बड़े ऐक्शन की तैयारी चल रही है, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे और ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। अगले दो सप्ताह में ऐक्शन की उम्मीद कर सकते हैं। एनसीबी ने इस केस में पहले ही 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैं, जिन्हें करीब एक महीने तक जेल में बिताने के बाद हाल ही में जमानत पर रिहा किया गया है। मुंबई हाईकोर्ट ने यह कहते हुए उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को जमानत नहीं दी कि वह ड्रग डीलर्स के बीच चेन की अहम कड़ी है।
लीगल
मुंबई में ड्रग्स को लेकर कसा एनसीबी का शिकंजा