YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सिसोदिया ने प्रदूषण और कोरोना संक्रमण रूपी रावण पर  तीर चलाकर किया वध 

सिसोदिया ने प्रदूषण और कोरोना संक्रमण रूपी रावण पर  तीर चलाकर किया वध 

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण महामारी के चलते इस बार ना तो पूरी तरह से रामलीला का मंचन हुआ और ना ही विजय दशमी के मोके पर रावण कुम्भकर्ण मेघनाथ के पुतलो का दहन हुआ  लेकिन विजय दशमी के मौके पर आज लव कुश रामलीला कमेटी के सचिव अर्जुन कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान अंकुश अग्रवाल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास पर रावण का पुतला लेकर पहुंचे और उनको गदा व तीरकमान भेट कर सम्मानित किया इस अवसर पर सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल भी उपस्थित रहे। 
विजयदशमी के मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रतीकात्मक रूप से तीर चलकर बुरी सोच कोरोना और प्रदूषण रूपी रावण का वध किया इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि विजय दशमी बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है और आज के समय मे बुरी सोच के साथ कोरोना और प्रदूषण सब हारे अच्छी सोच जीते आज के समय कोरोना , प्रदूषण और बुरी सोच संमाज को परिवारों को रावण के रूप में नुकसान पहुचा रही है और हम सब मिलकर इन्हें हराएंगे साथ ही दिल्ली वालों को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की भी सलाह दी।
 

Related Posts