YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

जेट के ‎विमानों को लीज पर लेने का फैसला बदल सकती है एयर इं‎डिया

जेट के ‎विमानों को लीज पर लेने का फैसला बदल सकती है एयर इं‎डिया

 जेट एयरवेज की उड़ानें बंद होने के बाद इसके विमानों को लीज पर लेने की एयर इंडिया की योजना पर ब्रेक लग सकता है। लीज से जुड़ी कुछ शर्तों और अन्य कारणों से इन विमानों को लेकर उड़ाया जाए या नहीं, इस पर अब एयर इंडिया पुनर्विचार कर सकती है। हालांकि अभी एयर इंडिया ने कोई फैसला नहीं लिया है। उम्मीद की जा रही है कि अगले एक सप्ताह में यह साफ हो जाएगा कि एयर इंडिया इन विमानों को लेने का अपना प्रस्ताव बरकरार रखती है या फिर वापस लेती है। एयर इंडिया के मुताबिक हालांकि पहले एयर इंडिया चाहती थी कि जेट के 777 और 787 टाइप वाले 5 विमान लीज पर ले लिए जाएं, ताकि उन्हें इंटरनेशनल रूट्स पर चलाया जा सके। एयर इंडिया ने इसके लिए न सिर्फ जेट की कमान अपने हाथ में लेने वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन से बात की थी, बल्कि नागर विमानन मंत्रालय से भी इसके लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन अब एयर इंडिया अपने इस फैसले पर पुनर्विचार भी कर सकती है। इसकी वजह यह है कि एयर इंडिया को पता चला है कि जिन विमानों को वह लेना चाहती है, वे पुराने हैं और उनका इंटीरियर भी बहुत अच्छा नहीं है। इसके अलावा जेट के इन विमानों की लीज से जुड़ी कुछ ऐसी शर्तें भी हैं, जिनसे एयर इंडिया सहमत न हो। इनमें ड्राई लीज से जुड़ा मामला भी है।  Learnmore

Related Posts