YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम से जुड़ने यूएई जाएंगे पुजारा, हनुमा 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम से जुड़ने यूएई जाएंगे पुजारा, हनुमा 

मुम्बई ।  टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी के साथ ही भारतीय टीम का सहयोगी स्टाफ ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम के अन्य सदस्यों से जुड़ने के लिए अगले रविवार को दुबई रवाना होगा। वहीं मुख्य कोच रवि शास्त्री के सोमवार को टीम से जुड़ने की संभावना है। पुजारा और विहारी के अलावा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर एक साथ दुबई जाएंगे। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने के बाद वे भी कोरोना महामारी को देखते हुए उन्हीं मानक संचालन प्रक्रियाओं से गुजरेंगे जो कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए तय की हैं। इसमें दुबई में छह दिन तक क्वारंटीन पर रहना और नियमित अंतराल में कोविड-19 परीक्षण शामिल है। यह समूह हालांकि आईपीएल के जैव सुरक्षित वातावरण का हिस्सा नहीं होगा और अलग रुका रहेगा। वहीं भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में सीमित ओवरों के मैच सिडनी और कैनबरा में आयोजित किए जाएंगे क्योंकि न्यू साउथ वेल्स सरकार ने मेहमान टीमों को आगमन पर अनिवार्य क्वारंटीन के दौरान अभ्यास की अनुमति दे दी है। भारत को आस्ट्रैलिया दौरे में तीन टी20, तीन वनडे और चार टेस्ट मैच खेलने हैं। इस दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने अभी तक टीमों का चयन नहीं किया है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘ऐसा समझा जाता है कि चयनकर्ता बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से कार्यक्रम को अंतिम मंजूरी मिलने तक टीमों का चयन नहीं करना चाहते हैं। चयनकर्ताओं के बीच औपचारिक बातचीत हुई है और उनके तीनों प्रारूपों की टीमों के चयन के लिए अगले सप्ताह बैठक करने की उम्मीद है।’ 
 

Related Posts