YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

उद्धव सरकार ने फिर फिक्स किए कोरोना टेस्टिंग के रेट -अब 980, 1400 तथा 1800 रुपए कैटेगरी में हो सकेगी जांच

उद्धव सरकार ने फिर फिक्स किए कोरोना टेस्टिंग के रेट -अब 980, 1400 तथा 1800 रुपए कैटेगरी में हो सकेगी जांच

मुंबई। देश में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर झेल रहे महाराष्ट्र में अब 980 में कोरोना की टेस्टिंग हो सकेगी। राज्य में कोरोना टेस्टिंग के नए रेट लागू कर दिए गए हैं और इनके अनुसार जिस किसी को भी कोरोना का टेस्ट करवाना है, उन्हें कम से कम 980 और अधिकतम 1800 रुपए चुकाने होंगे। सरकार ने कोरोना जांच को तीन कैटेगरी में बांटा है। पहली कैटेगरी के लिए 980 रुपये, दूसरी कैटेगरी के लिए 1400 रुपये और तीसरी कैटेगरी के लिए 1800 रुपये देने होंगे। अगर आप किसी लैब में कोरोना की जांच करवाते हैं तो आपको 980 चुकाने होंगे। किसी को भी कोविड सेंटर या हॉस्पिटल या फिर क्वारंटीन सेंटर में जांच करवाने पर आपको 1400 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, मरीज के घर जाकर कोरोना टेस्टिंग के लिए सैंपल लिया जाएगा तब आपको 1800 रुपये देने होंगे।
  इधर देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 79 लाख 44 हजार 128 हो गया है। 24 घंटों में संक्रमण के 35 हजार 932 नए मामले सामने आए। 98 दिन बाद ऐसा है, जब 40 हजार से कम केस रिपोर्ट हुए हैं। रिकवरी के मामले में भारत दुनिया के 5 सबसे संक्रमित देशों में टॉप पर है। यहां रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है। मतलब हर 100 मरीज में 90 लोग ठीक हो रहे हैं। बेहतर रिकवरी के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है। वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड मरीजों की संख्या में गिरावट देखी गई। 3645 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 9905 लोग रिकवर हुए। 84 मरीजों की मौत हुई। 16 लाख 48 हजार 665 लोग अब तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1 लाख 34 हजार 137 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 14 लाख 70 हजार 660 लोग ठीक हो चुके हैं। 43 हजार 348 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।
 

Related Posts