पटना। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने कहा था कि चिराग जमूरा हैं जो किसी और की धुन पर नाच रहे हैं। इस पर मंगलवार को पलटवार करते हुए चिराग ने कहा कि यदि मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन है? उन्होंने कहा कि उन पर प्रधानमंत्री के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया जा रहा है। इसके बाद यदि उन्हें जमूरा कहा जा रहा तो यह किसका अपमान है। आप मुझे जमूरा कहकर प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं।
पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में चिराग पासवान ने कहा कि '7 निश्चय' सिर्फ जांच की बात पर जदयू में इतनी बेचैनी क्यों है। दाल में कुछ काला है क्या? उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ जांच की बात की है। अभी तुरंत कोई जेल थोड़े जा रहा है। चिराग ने कहा कि यदि उन्हें लगता है कि उन्हें जानकारी नहीं थी तो यह सच जांच में सामने आ जाएगा। हो सकता है कि उन्हें जानकारी नहीं हो लेकिन बिहार की 12 करोड़ जनता को इस भ्रष्टाचार के बारे में मालूम था। यदि किसी को जानकारी नहीं थी तो सिर्फ सीएम नीतीश कुमार को। चिराग ने दोहराया कि लोक जनशक्ति पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में भी जांच का वादा किया है। सरकार बनी तो जांच कराई जाएगी। '7 निश्चय' में भ्रष्टाचार हुआ है इसका जिक्र बिहार का हर शख्स करता है। 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' यात्रा के दौरान मैं जहां कहीं गया लोगों ने यही बताया कि '7 निश्चय' योजना में सबसे अधिक भ्रष्टाचार हुआ है। 40-40 प्रतिशत तक कमीशन चला है। इसकी जांच क्यों नहीं होनी चाहिए।
रीजनल ईस्ट
यदि मैं जमूरा तो क्या आप प्रधानमंत्री मोदी को कह रहे हैं मदारी? -चिराग का जदयू पर पलटवार, आप प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं