YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 धोनी अगले सत्र में भी सीएसके टीम के कप्तान होंगे : विश्वनाथन 

 धोनी अगले सत्र में भी सीएसके टीम के कप्तान होंगे : विश्वनाथन 

चेन्नै । आईपीएल के 13 वें सत्र से चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) बाहर हो गयी है। यह पहली बार है जब टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच है। टीम आईपीएल अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर रही है। टीम के कप्तान और सबसे अनुभवी 
महेंद्र सिंह धोनी भी अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं। ऐसे में 39 साल के धोनी के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर सीएसके के मुख्य कार्यकारी काशी विश्वनाथन ने कहा है कि धोनी ही साल 2021 में भी टीम के कप्तान होंगे। विश्वनाथन ने कहा , ' मुझे पूरा विश्वास है कि धोनी साल 2021 में भी सीएसके की कप्तानी करेंगे। उन्होंने हमारे लिए तीन आईपीएल खिताब जीते हैं। यह पहली बार है कि हम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाए हैं। किसी दूसरी टीम का प्रदर्शन पहले ऐसा नहीं रहा है। एक खराब साल का मतलब यह नहीं है कि हमें सब कुछ बदलने की जरूरत नहीं है।' उन्होंने कहा, 'इस साल हमने अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया। हम वे मैच हारे जो हमें जीतने चाहिए थे। इसी वजह से हम पिछड़ गए। अनुभवी सुरेश रैना और हरभजन सिंह के नहीं होने से हमारी टीम का संतुलन बिगड़ गया था।'
धोनी हालांकि 2021 में टीम की कमान संभालेंगे लेकिन यह तय है कि अगले सीजन में टीम बिलकुल नए रूप में होगी। वहीं कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने हाल ही में कहा कि उम्रदराज टीम का दम निकल गया है। अगले सत्र में सुरेश रैना, हरभजन सिंह, केदार जाधव और पीयूष चावला उन खिलाड़ियों की सूची में हैं जो अगले साल टीम का हिस्सा नहीं होंगे। माना जा रहा है कि टीम अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने की नीति पर चलेगी। 
 

Related Posts