मुम्बई । अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दो बहनों के प्रियंका और मीतू सिंह के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने वाली याचिका को खारिज करने के लिए अर्ज़ी लगाई है। रिया ने प्रियंका और मीतू सिंह के खिलाफ पिछले महीने मामला दर्ज करवाया था।
रिया 7 अक्टूबर को जेल से रिहा हो चुकी है। सुशांत केस की जांच सीबीआई कर रही है। रिया ने प्रियंका सिंह और मीतू सिंह द्वारा बांद्रा पुलिस में उनके खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी रद्द करने के लिए दायर की गई याचिका का विरोध किया है। रिया का कहना है कि जो शिकायत उनके खिलाफ दर्ज की गई है, उसकी पूरी जांच की जाए क्योंकि इन दवाओं को लेने के एक हफ्ते के बाद ही सुशांत की मौत हो गई थी।
बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर हलफनामें में रिया ने कहा है कि सुशांत की बहन प्रियंका और राम मनोहर लोहिया दिल्ली के डॉ तरुण कुमार ने बिना किसी परामर्श के अवैध रूप से मेंटली डिसीज से जुड़ी दवाएं दी थीं। इसी एफिडेविट में लिखा है कि सुशांत को उनकी बहन प्रियंका ने 8 जून को वॉट्सऐप के जरिए नैक्सिटो, लिब्रियम और लोनजेप एमडी जैसी दवाएं लेने कहा था। एनडीपीएस एक्ट के तहत ये तीनों ही दवाएं साइको-ट्रॉपिक सबस्टेंस से बनती हैं।
रिया ने दावा किया है कि ये आरोप गंभीर प्रकृति के हैं, इसलिए जांच एजेंसी को मामले की जांच करने का पर्याप्त अवसर दिया जाना चाहिए। जिसके लिए प्राथमिकी रद्द करने लगाई गई याचिका को खारिज किया जाना जरूरी है।
लीगल
रिया ने प्रियंका और मीतू के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने वाली याचिका को खारिज करने को कहा