YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

पाकिस्तान में ‎मिला 2200 साल पुराना कारखाना

 पाकिस्तान में ‎मिला 2200 साल पुराना कारखाना

पेशावर विश्वविद्यालय के पुरातत्वविदों ने इंडो-ग्रीक अवधि के धातु के कारखानों के अवशेषों का पता लगाया है, जो दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व यूनानी सभ्यता के हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रोफेसर गुल रहीम ने बताया कि यह खोज पेशावर के निकटवर्ती हयाताबाद से की गई है, जो खैबर जिले की सीमा के पास स्थित है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि यहां खुदाई का काम पिछले तीन सालों से चल रहा था। गुल रहीम ने यह भी बताया कि उन्हें इंडो-ग्रीक काल के कुछ सिक्के मिले हैं, और ऐसा अनुमान है कि ये 2,200 साल पुराने हैं। वह आगे कहते हैं कि इंडो-ग्रीक अफगानिस्तान से आकर वर्तमान समय के पेशावर में बस गए थे और उन्होंने उस क्षेत्र पर करीब 150 सालों तक शासन किया था। रहीम कहते हैं ‎कि मिले हुए अवशेषों से यह पता चलता है कि वहां धातु के कारखाने जैसी कोई चीज रही होगी, क्योंकि वहां से लोहे के पिघलने वाले बर्तन, छुरी, ड्रिल्स और ट्रॉवेल्स मिले हैं, जिनका उपयोग मुख्य रूप से कारखानों में ही होता है। अवशेषों को देखकर ऐसा लगता है कि कारखानों में तीर, धनुष, खंजर और तलवार बनाए जाते थे। इस प्रांत में किसी संगठित इंडो-ग्रीक कारखाने की अब तक की यह पहली खोज है। पेशावर विश्वविद्यालय में एमफिल के छात्र जान गुल ने कहा ‎कि यह पहला मौका है जब छात्रों को इंडो-ग्रीक के अवशेष देखने को मिले हैं। इससे पहले केवल बौद्ध और मुगलकाल के अवशेषों के बारे में ही पढ़ाया गया था।

Related Posts