YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

तिब्बत में दुनिया की सबसे ऊंची हाईवे टनल शुरू 38000 करोड़ों रुपए की लागत से बनी टनल

तिब्बत में दुनिया की सबसे ऊंची हाईवे टनल शुरू 38000 करोड़ों रुपए की लागत से बनी टनल

चीन के तिब्बत ऑटोनॉमस रीजन में दुनिया की सबसे ऊंची हाईवे चैनल शुक्रवार को यातायात के लिए खोल दी गई है। 5.7 किलोमीटर लंबी यह सुरंग समुद्र की सतह से 4750 मीटर की ऊंचाई पर बनी है। यह लहासा और नियंगची के बीच 400 किलोमीटर लंबे हाईवे का हिस्सा है। इस टनल के शुरू हो जाने से माउंटेन को पार करने की दूरी 18 किलोमीटर से घटकर अब 5.7 किलोमीटर रह गई है। इसकी निर्माण लागत पर 38500 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

Related Posts