YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

अब आम लोग भी कर पाएंगे मुंबई की लोकल ट्रेनों में सफर

अब आम लोग भी कर पाएंगे मुंबई की लोकल ट्रेनों में सफर

मुंबई, । मुंबई की जीवन रेखा कही जाने वाली उपनगरी गाड़ियों में आम यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति देने के संदर्भ में महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे को पत्र लिखा है. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में 23 मार्च से लगे लॉकडाउन के चलते मुंबई की लोकल ट्रेनों समेत लंबी दूरी की गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. 15 जून से मुंबई की लोकल ट्रेनों को अत्यावश्यक सेवा से जुड़े लोगों के लिए खोला गया जिसके बाद धीरे-धीरे दूतावास के कर्मचारियों, मुंबई डिब्बावाले तथा महिलाओं को लोकल ट्रेनों में यात्रा की अनुमति राज सरकार द्वारा दी गई. अब राज्य सरकार ने आम यात्रियों को लोकल ट्रेनों में सफर करने की अनुमति दे दी है. हालाँकि इसके लिए समय निर्धारित किया गया है. बुधवार को महाराष्ट्र के आपदा प्रबंधन, मदद और पुनर्वास विभाग के सचिव किशोर राजे निंबालकर ने मध्य और पश्चिम रेलवे को पत्र लिखकर आम लोगों को लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दिए जाने की बात कही है. हालांकि सभी यात्रियों के लिए लोकल ट्रेन शुरू करने से ट्रेनों में भीड़ होने की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार ने रेल प्रशासन को भेजे पत्र में इस बात का सुझाव दिया है कि तड़के सुबह 7.30 बजे तक सभी लोग लोकल ट्रेनों में सफर कर पाएंगे इसके बाद सुबह 8.00 बजे से 10.30 बजे तक केवल अत्यावश्यक कार्यों से जुड़े लोग लोकल ट्रेनों में सफर कर पाएंगे, सुबह 11.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक सभी लोग लोकल ट्रेनों में यात्रा कर पाएंगे इसके बाद शाम 5:00 बजे से 7:30 बजे तक अत्यावश्यक कार्यों से जुड़े लोग यात्रा करेंगे और रात 8:00 बजे से अंतिम लोकल तक सभी लोग यात्रा कर पाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दो से तीन दिनों में रेलवे द्वारा इसपर निर्णय ले लिया जायेगा. 
 

Related Posts