YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 कुम्हारों को सता रहा कोरोना का डर, मूर्तिया बना रहे कम

 कुम्हारों को सता रहा कोरोना का डर, मूर्तिया बना रहे कम

अयोध्या । अयोध्या में दीपावली की तैयारी कर रहे कुम्हारों को कोरोना का डर सता रहा है। दरअसल, इस बार कुम्हार कोरोना के कारण मूर्तियां कम बना रहे हैं। कुम्हारों का कहना है ‎कि सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के तहत यदि बाजारों को नहीं लगाया गया, तो यह मूर्ति कहां ले जाकर बेचेंगे। यह एक चिंता का विषय है। हालां‎कि  राम नगरी अयोध्या में कुम्हारों ने दीपावली की तैयारी शुरू कर दी है और दीपावली पर्व पर होने वाले लक्ष्मी गणेश पूजा के लिए मूर्तियों को तैयार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात का डर भी सता रहा है कि कहीं राज सदन के सामने लगने वाली बाजार नहीं लगी तो क्या होगा? बता दें ‎कि अयोध्या के रायगंज क्षेत्र स्थित रहने वाले कुम्हार लक्ष्मी, गणेश, हनुमान, और दुर्गा सहित कई प्रकार के खिलौने तैयार करते हैं, ‎जिन्हें दीपावली के मौके पर लगने वाले बाजारों में दुकानों पर बेचते हैं। मगर, इस बार कोरोना महामारी के कारण बाजारों की रौनक घटती नजर आ रही है। कुम्हारों का कहना है कि मूर्तियों को तैयार करने का कार्य शुरू किया गया है। इस वर्ष पहले की अपेक्षा मूर्तियों को कम बनाया जा रहा है। क्योंकि कोरोना के कारण दुकानदारी कम है। इस बार अयोध्या में मूर्तियों को लेकर लगने वाला बाजार लगता है या नहीं प्रशासन के ऊपर है, इसीलिए कुम्हार मूर्तियां और खिलौने बहुत कम बना रहे हैं। 
 

Related Posts