YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

राज कुंद्रा ने उड़ाया शिल्पा का मजाक

राज कुंद्रा ने उड़ाया शिल्पा का मजाक

वैसे तो यह बात सभी जानते हैं कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा बहुत ही सुंदर और सुलझे हुए परफेक्ट कपल में शुमार किए जाते हैं, लेकिन पिछले दिनों ऐसा कुछ हो गया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। शिल्पा और राज कुन्द्रा की शादी को कई साल हो चुके हैं, लेकिन अभी दोनों किसी न्यूलीवेड कपल की ही तरह व्यवहार करते दिख जाते  हैं। यही वजह है कि समय - समय पर सोशल मीडिया पर इनके आपस में मस्ती करने वाले वीडियो फुटेज और तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं। हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दोनों मजेदार झगड़ा करते दिख रहे हैं। यहां आपको बतला दें कि शिल्पा शेट्टी पिछले दिनों जियोस्पा ग्लोबल स्पा अवॉर्ड्स में शिरकत करने पहुंची थीं, इस दौरान उन्होंने एक वाइट गाउन पहना हुआ था। इस स्ट्रैपलेस गाउन में स्लीव्स की जगह अलग-अलग चौड़े कट वाले कपड़े लटक रहे थे। इस दौरान की तस्वीर को शिल्पा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की तो उनके पति राज कुंद्रा ने उनके पहनाबे का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ये तो मेरे घर के पर्दे हैं, जल्द उन्हें वापस कर दो। दरअसल सोशल मीडिया पर ही राज कुन्द्रा ने कामेन्ट्स देते हुए लिखा कि 'जब घर आओ तो मेरे पर्दे वापस उसी जगह टांग देना'। राज कुंद्रा के इस फनी लेकिन मजाक उड़ाते कॉमेंट पर शिल्पा ने कहा कि 'इनसे तो तुम्हें फांसी पर लटका दूंगी।' इस तरह के फनी कामेंट्स फैंस को खासे लुभाते हैं, इसलिए इस पर बात करते कोई नहीं दिखते बल्कि लोग तो इसका लुत्फ उठाते दिखते हैं।  
 

Related Posts