नई दिल्ली । जब इंसान ने कम्प्यूटर बनाया था तब कहा गया था कि वह एक कृत्रिम मस्तिष्क है लेकिन इसके बाद आज तक उसने कई गुना बेहतर और ताकतवर कम्प्यूटर बना लिया है, लेकिन यह नहीं माना जा सका है कि कोई कम्प्यूटर मानव मस्तिष्क की तरह है। अब वैज्ञानिकों ने ऐसा सूक्ष्म डिवाइस बनाया है जो बहुत ही कम ऊर्जा का उपयोग कर संकेतों का आदान प्रदान कर सकता है। कम्प्यूटर शोधकर्ताओं ने जो डिवाइस बनाया है वह दिमाग की तरह बहुत ही कम वोल्टेज स्तर पर काम कर सकता है। नेचर कम्यूनिकेशन्स में प्रकाशित शोध के अनुसार मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने खास बिजली के तंतु का प्रयोग कर एक इलेक्ट्रॉनिक मेमोरी डिवाइस बनाया है इसे मेमरीस्टर नाम दिया है। इस खास डिवाइस में वैज्ञानिकों ने प्रोटीन नौनोवायर्स का उपयोग किया जिसे बैक्टीरियम जियोबैक्टर से विकसित किया है। उन्होंने पाया कि इससे वे बहुत ही कम शक्ति वाली चीज बना सकते हैं जो न्यूरोन और मांसपेशी में सूचना प्रवाह के जोड़ की तरह काम कर सकती है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
वैज्ञानिकों ने खास डिवाइस, इंसानी दिमाग की तरह करेगा काम