YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

30 अप्रैल को आईपीएल का अंतिम मैच खेलेंगे स्मिथ

30 अप्रैल को आईपीएल का अंतिम मैच खेलेंगे स्मिथ

 राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ इस माह के अंत में 30 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेंगे। स्मिथ इस मैच के बाद विश्वकप क्रिकेट की तैयारियों के लिए स्वदेश लौट जाएंगे। ऐसे में राजस्थान के लिए आगे की राह कठिन हो जाएंगी क्योंकि बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर भी स्वदेश रवाना हो गये हैं। दोनों खिलाड़ी विश्व कप के लिए इंग्लैंड के ट्रेनिंग कैम्प में शामिल होंगे। 
स्मिथ ने कहा, "हम अब कुछ खिलाड़ियों को खो देंगे। जोफ्रा और स्टोक्स आज इंग्लैंड चले जाएंगे, हमने इन दो बड़े स्थानों को भरना है। मैं यहां 13 मैचों के लिए हूं, बेंगलोर के खिलाफ खेलने के बाद मैं वापस चला जाऊंगा। उम्मीद है तब तक मैं अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे पाऊं और देखते है कि हम कितने मैच जीतते हैं।"
राजस्थान की टीम का सफर अभी तक सामान्य रहा है और आठ अंकों के साथ वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर ही है। 

Related Posts