कांगड़ा । हिमाचल सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की एस्कॉर्ट सुविधा वापस ले ली है। ऐसा सरकार ने शांता कुमार के आग्रह पर किया है। हालांकि, उन्हें दूसरे राज्यों के प्रवास पर उन्हें एस्कॉर्ट सुविधा मिलेगी, लेकिन स्थायी रूप से मिली गाड़ी और स्टाफ को सरकार ने वापस ले लिया है। दरअसल, शांता कुमार ने 24 जून को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुविधा लौटाने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने लिखा था उन्हें इस सुविधा की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा था कि चार लाख रुपये का खर्च सरकारी खाते से होता है, जो कि उन्हें चुभता है। बता दें कि शांता कुमार के पास एस्कॉर्ट वाहन तथा 4 कर्मचारी कार्यरत थे। इसे लेकर उन्होंने सरकार के समक्ष तर्क दिया था कि अब वे सांसद नहीं हैं और सक्रिय राजनीति भी छोड़ चुके हैं। साथ ही बढ़ती आयु के बावजूद अब प्रवास लगभग ना के बराबर करते हैं। ऐसे में उन्हें एस्कॉर्ट सुविधा की आवश्यकता नहीं है। अब सरकार ने शांता कुमार को अवगत कराते हुए सशर्त एस्कॉर्ट सुविधा को वापस लिया है, लेकिन प्रवास के दौरान उन्हें यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। सुविधा वापस देने में शांता कुमार की पहल का प्रदेश में स्वागत हो रहा है। बता दें कि शांता कुमार अब सक्रिय राजनीति से सन्यांस ले चुके हैं।
रीजनल नार्थ
हिमाचल सरकार ने पूर्व सीएम शांता कुमार की एस्कॉर्ट सुविधा वापस ली