YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 केवडिया पहुंचे पीएम मोदी, विभिन्न प्रकल्पों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

 केवडिया पहुंचे पीएम मोदी, विभिन्न प्रकल्पों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

नर्मदा | दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवडिया पहुंच चुके हैं| जहां राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पीएम मोदी का स्वागत किया| प्रधानमंत्री के दौरे के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे शुक्रवार, 30 अक्टूबर दोपहर बाद केवड़िया पहुंचेंगे और विभिन्न विकास कार्यों के 17 प्रोजेक्ट का लोकार्पण और 4 नए प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में वर्ष 2019 के दौरान रिकार्ड समय में इन परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया गया है। दो वर्ष पूर्व 31 अक्टूबर, 2018 के दिन सरदार साहेब की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने केवड़िया के एकीकृत विकास के लिए अलग-अलग थीम पर आधारित परियोजनाएं शुरू करने की प्रेरणा दी थी। शुक्रवार को प्रधानमंत्री केवडिया में जंगल सफारी, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट, विविधता में एकता के प्रतीक समान एकता मॉल, दुनिया का सबसे पहले टेक्नोलोजी आधारित चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क, देश का सबसे पहला यूनिटी ग्लो गार्डन और कैक्टस गार्डन का भी लोकार्पण करेंगे| इतना ही नहीं, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के निकट बनाई गई जेट्टी से श्रेष्ठ भारत भवन के पास स्थित जेट्टी तक 40 मिनट की राइड में बैठने से पहले प्रधानमंत्री 9 अन्य प्रोजेक्ट के लोकार्पण की नाम पट्टिका का अनावरण करेंगे। जिसमें जेट्टी और बोटिंग (एकता क्रूज), नेविगेशन चैनल, नया गोरा ब्रिज, गरुड़ेश्वर वीयर, एकता नर्सरी, खलवाणी ईको टूरिज्म, सरकारी कॉलोनियां, बस टर्मिनस तथा होम स्टे जैसे प्रोजेक्ट सम्मिलित हैं। प्रधानमंत्री स्टेच्यू ऑफ यूनिटी एरिया डेवलपमेंट एंड टूरिज्म गवर्नेंस अथॉरिटी के प्रशासनिक भवन, सरकारी कॉलोनियों, एसआरपी क्वार्टर्स तथा केवड़िया के आसपास के पांच गांवों के प्रभावितों को बसाने के लिए सभी मूलभूत सुविधा युक्त 400 मकान वाली आदर्श ग्राम कॉलोनी सहित 4 नए प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करेंगे। केवड़िया अब एक अरब लाइटों से जगमगा रहा है, तब स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास के लगभग 25 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में स्थायी रूप से सुसज्जित की गई डेकोरेटिव लाइटिंग तथा सरदार सरोवर डैम की खास डिजाइन की गई डेकोरेटिव लाइटिंग का भी प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। 31 अकटूबर, 20120 की सुबह राष्ट्रीय एकता परेड में उपस्थित होने से पहले प्रधानमंत्री आरोग्य वन का दौरा करेंगे। आरोग्य वन एक विशिष्ट प्रकार का गार्डन है जिसकी विशेष डिजाइन को कुछ इस तरह अंजाम दिया गया है कि मानव शरीर और चेतना का सातत्य बरकरार रहे। प्रधानमंत्री देश में सर्वप्रथम सी-प्लेन के जरिए केवड़िया से अहमदाबाद प्रस्थान करने के लिए तालाब नं. 3 के वाटर ड्रोम का उद्घाटन सरदार पटेल की जयंती पर करेंगे। 
 

Related Posts