बीसीसीआई ने खेल मंत्रालय को रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और पूनम यादव के नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजे हैं। इसमें पूनम यादव महिला क्रिकेटर हैं। अच्छा प्रदर्शन करने वालों को सम्मान स्वरूप यह अवॉर्ड दिया जाता है। प्रशासकों की समिति सीओए ने बीसीसीआई महाप्रबंधक सबा करीम की मौजूदगी में इन क्रिकेटरों के नाम अर्जुन अवार्ड के लिए तय किए। करीम ने ही इन चारों के नामों का प्रस्ताव रखा। इस बार जिन चार क्रिकेटरों के नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजे गए हैं वे सभी गेंदबाज या गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं।
पिछले एक साल में इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
वहीं जसप्रीत बुमराह एकदिवसीय के नंबर वन गेंदबाज हैं और तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20) में टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज हैं। अगले महीने से शुरू हो रहे विश्व कप में उन पर अहम जिम्मेदारी होगी।
इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का प्रदर्शन भी वापसी के बाद से ही शानदार रहा है।
रविन्द्र जडेजा ने भी गेंद और बल्ले दोनो से अहम योगदान दिया है।
पूनम यादव महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हैं। इस स्पिनर गेंदबाज ने टीम को कई अवसरों पर कामयाबी मिली है। वह महिला क्रिकेट में गेंदबाजों की एकदिवसीय रैंकिंग में 10वें नंबर की गेंदबाज हैं। पूनम ने 41 एकदिवसीय और 54 टी20 मैच खेले हैं।
स्पोर्ट्स
बुमराह, शमी, जडेजा और पूनम को मिल सकता है अर्जुन अवॉर्ड