YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे पूर्व सैनिक सम्मान योजना - राज्य के पूर्व सैनिकों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ

 शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे पूर्व सैनिक सम्मान योजना - राज्य के पूर्व सैनिकों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ

मुंबई, । महाराष्ट्र के सभी पूर्व सैनिक तथा सैनिकों की विधवाओं को अब आगे से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरना होगा। राज्य सरकार ने उनकी प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का निर्णय लिया है. इस योजना को शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे पूर्व सैनिक सम्मान योजना नाम देने का निर्णय कल मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है। मालूम हो कि राज्य के पूर्व सैनिक और सैनिकों की विधवाओं को प्रॉपर्टी टैक्स में छूट देने की घोषणा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने १३ मार्च को विधानसभा में की थी। इस निर्णय का लाभ राज्य के करीब ढाई लाख पूर्व सैनिक और सैनिक विधवाओं को मिलेगा। सुरक्षा दल के शौर्य पदक धारक एवं पूर्व सैनिकों की विधवाओं का प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का प्रावधान नगर विकास विभाग ने किया है। इसी तरह ग्राम विकास विभाग ने भी ग्रामीण भागों के पूर्व सैनिकों की विधवाओं को प्रॉपर्टी टैक्स में छूट देने का प्रावधान किया है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सैनिकों को प्रॉपर्टी टैक्स में रियायत देने का प्रावधान नहीं था इसलिए इन दोनों विभागों की योजना को एकत्रित कर इस योजना को शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे पूर्व सैनिक सम्मान योजना का नाम दिया गया है। इस योजना के चलते अब शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पूर्व सैनिकों को प्रॉपर्टी टैक्स से राहत मिलेगी।
 

Related Posts