YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

आरबीआई 20 रुपए का नया नोट जारी करेगा

आरबीआई 20 रुपए का नया नोट जारी करेगा

 भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जल्द 20 रुपए का नया नोट जारी करने की घोषणा की है। महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत जारी होने वाले इस नोट पर गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है ‎कि 20 रुपए का नया नोट थोड़ा हरा-पीले रंग का होगा। नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाना वाली एलोरा की गुफाओं का चित्र है। रिजर्व बैंक ने साफ किया कि 20 रुपए के पहले से चलन में मौजूद सभी नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। नए नोट का आकार 63 एमएमx129एमएमहोगा। नए नोट में सामने की तरफ सी थ्रू रजिस्टर में 20 रुपए लिखा होगा। देवानागिरी लिपी में २० लिखा है। बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर। माइक्रो लेटर्स में आरबीआई भारत' इं‎डिया और '20'। 5. सुरक्षा धागे पर 'भारत' और आरबीआई। गारंटी क्लाउज और गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर और दाहिने साइड में अशोक स्तंभ। पिछले हिस्से में लेफ्ट साइड में नोट प्रिंटिंग का साल, स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन, भाषा पट्टी, एलोरा की गुफा का चित्र और देवनागरी में २० ‎लिखा होगा।

Related Posts