YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 फारुक अब्दुल्ला को आवास से बाहर नमाज पढ़ने नहीं जा सकें, प्राधिकारियों ने रोका 

 फारुक अब्दुल्ला को आवास से बाहर नमाज पढ़ने नहीं जा सकें, प्राधिकारियों ने रोका 

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में प्राधिकारियों ने पार्टी अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला को मिलाद-उन-नबी के मौके पर नमाज पढ़ने के मकसद से हजरतबल दरगाह जाने के लिए उनके आवास से बाहर जाने से रोक दिया। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने यह दावा किया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ट्वीट किया ‎कि 'जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारुक अब्दुल्ला के आवास को अवरुद्ध कर दिया है और उन्हें नमाज पढ़ने के लिए दरगाह हजरतबल जाने से रोक दिया। जेकेएनसी खासकर मिलाद-उन-नबी के पवित्र अवसर पर प्रार्थना के मौलिक अधिकार के उल्लंघन की निंदा करता है।' हालां‎कि इस मामले पर टिप्पणी के लिए प्रशासन का कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं हो सका। बता दें ‎कि लोकसभा में श्रीनगर का प्रतिनिधित्व करने वाले फारुक अब्दुल्ला डल झील के किनारे स्थित हजरतबल दरगाह पर जाकर नमाज पढ़ने वाले थे। पैगम्बर मोहम्मद की जयंती के अवसर पर मिलाद-उन-नबी मनाया जाता है। इसे इस्लामी कैलेंडर के तीसरे माह रबी-अल अव्वल में मनाया जाता है। 
 

Related Posts