दुनिया भर में 'एवेंजर्स एंडगेम' रिलीज़ की गई, जिसे लेकर बॉलीवुड में भी ख़ासा उत्साह देखा गया। दरअसल शुक्रवार को एवेंजर्स एंडगेम की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय से लेकर रणबीर कपूर व आलिया भट्ट जैसे अनेक सितारे पहुंचे थे। यहां आपको बतला दें कि यह फिल्म रूसो ब्रदर्स की मार्वल कॉमिक्स के किरदारों को लेकर बनाई गई अपनी एवेंजर्स सीरीज़ की आख़िरी कड़ी है, जिसे एवेंजर्स एंडगेम के नाम से उतारा गया है। वैसे एवेंजर्स एंडगेम ने भारत में रिलीज़ होने से पहले ही धूम मचा दिया था। दर्शकों के उत्साह को देखते हुए ही देश भर में 24 घंटे मल्टीप्लेक्स खोलने की विशेष अनुमति दी गई। फिल्म की स्क्रीनिंग में अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा संग पहुंचे थे, जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं रणबीर कपूर की भी बेहद शानदार तसवीरें वायरल हुई हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि उनके साथ आलिया भट्ट भी मौजूद दिखीं। जाह्नवी कपूर भी इस अवसर पर मौजूद थीं। यहां आपको बतला दें कि एवेंजर्स एंडगेम, थैनोस के ख़िलाफ़ मार्वल सुपरहीरोज़ की आख़िरी जंग है। इस दफा भी आयरनमैन, हल्क, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडरमैन, थोर, कैप्टन मार्वल और एंटमैन मिलकर धावा बोल रहे हैं। अब देखना यह है कि देश में यह फिल्म किस तरह का कमाल करके दिखाती है।
एंटरटेनमेंट
एवेंजर्स एंडगेम की यहां भी रही धूम