YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 पत्नी लवली आनंद सहरसा से राजद प्रत्याशी, जेल में ‘भूख-हड़ताल’ पर आनंद मोहन -चुनाव से पहले सहरसा से भागलपुर भेजे जाने से नाराज पूर्व सांसद ले रहे सिर्फ नीबू पानी

 पत्नी लवली आनंद सहरसा से राजद प्रत्याशी, जेल में ‘भूख-हड़ताल’ पर आनंद मोहन -चुनाव से पहले सहरसा से भागलपुर भेजे जाने से नाराज पूर्व सांसद ले रहे सिर्फ नीबू पानी

भागलपुर। बिहार विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर सहरसा जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन को भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में भेजा गया था। अब खबर यह है कि इस बात से नाराज पूर्व सांसद ने जेल में भूख हड़ताल कर दी है। आनंद मोहन ने जेल आईजी को पत्र लिख कर कहा है कि राजनीतिक द्वेष के कारण उन्हें यहां भेजा गया है। उन्होंने कहा है कि जबतक उन्हें वापस सहरसा नहीं भेजा जाता, तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। वे सिर्फ नींबू-पानी ले रहे हैं।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेल प्रशासन ने जेल आईजी और भागलपुर डीएम को आनंद मोहन के अन्न छोड़ने की जानकारी दी है।
 गौरतलब है कि मुजफ्परपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी आईएएस जी कृष्णैय्या हत्याकांड मामले में जेल में बंद आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद को राजद ने इस बार सहरसा से उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में सहरसा जेल में रहते हुए आनंद मोहन द्वारा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका को देखते हुए उन्हें 21 अक्टूबर की सुबह भागलपुर स्थित विशेष केंद्रीय कारा लाया गया था। यहां उन्हें सबसे सुरक्षित तीसरे खंड में रखा गया है। भागलपुर जेल में आनंद मोहन ने कमर में दर्द की शिकायत कर चुके हैं। जेल अस्पताल के डॉक्टर उनपर नजर रख रहे हैं। विशेष केंद्रीय कारा लाए जाने के बाद से ही आनंद मोहन ने अन्न ग्रहण नहीं किया है। वे सिर्फ नींबू, पानी और चीनी ले रहे हैं। 
 

Related Posts