बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान ने अपनी शानदार एक्शन सीरीज 'दबंग-3' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार शाम उन्होंने अपने प्रमाणिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके एक पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर के साथ ही उन्होंने दबंग-3 की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया। सलमान की यह एक्शन थ्रिलर फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कैप्शन में सलमान ने लिखा, "चुलबुल इज बैक।"
सलमान अभिनीत दबंग-3 जहां 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में एंट्री करने जा रही है वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र इसके ठीक एक हफ्ते बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ब्रह्मास्त्र के 27 दिसंबर बाद रिलीज होने की खबरें हैं। पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि सलमान और रणबीर कपूर की फिल्में आपस में टकरा सकती हैं। यदि ऐसा होता तो यह बॉलीवुड का इस साल का सबसे बड़ा क्लैश साबित हो सकता था। क्योंकि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ब्रह्मास्त्र की सुपरस्टार सलमान खान की दबंग-3 से टक्कर होना दोनों ही फिल्मों के बिजनेस को प्रभावित कर सकता था। हालांकि जहां ब्रह्मास्त्र सलमान की फिल्म के साथ क्लैश से बच रही है वहीं दिलचस्प बात ये भी है कि इसे सलमान खान के बर्थडे पर ही रिलीज किया जा रहा है। 27 दिसंबर सलमान खान का बर्थडे है और इस दिन शुक्रवार पड़ रहा है। संभव है कि फिल्म को इस बात का फायदा मिले। अयान मुखर्जी निर्देशित यह फिल्म तीन पार्ट्स में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर पहली बार एक्शन अवतार में नजर आएंगे। अब तर रणबीर कपूर हल्के मूड वाले और रोमांटिक रोल करते आए हैं। इसके बाद रणबीर कपूर की शमशेरा भी रिलीज होगी जो कि एक एक्शन फिल्म है।
एंटरटेनमेंट
सलमान के जन्मदिन पर रिलीज होगी रणवीर-आलिया अभिनीत ब्रह्मास्त्र, दबंग 3 की डेट बढ़ी