पतला होने के लिए बर्मिंघम विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक ऐसा रास्ता ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि सस्ता है और पहले से ज्यादा प्रभावशाली है। उनके मुताबिक इंसुलिन दवा की थोड़ी सी मात्रा रोजाना नाक के छिद्रों में छिड़कने से आप जल्द ही पतले हो सकते हैं और इसका आपकी सेहत पर भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता। इन वैज्ञानिकों ने 2017 में जर्मनी की तुबिंगेन विश्वविद्यालय के अध्ययन के बाद अपनी जांच शुरू की है, जिसमें सामने आया था कि इंसुलिन की थोड़ी सी मात्रा को नाक के सहारे लेने से आपकी भूख कम हो जाती है। जर्मनी के शोधकर्ताओं ने 25 पतले, 10 ओवरवेट और 12 मोटे लोगों पर अध्ययन किया था। इन लोगों को परीक्षण से 10 घंटे पहले से भूखा रखा गया और हर वर्ग में से कुछ लोगों को इंसुलिन वाला स्प्रे और एक डमी स्प्रे दिया गया, जिसे उन्हें अपने नाक के छिद्रों में डालना था। कुछ घंटे बाद इन लोगों को अलग-अलग तरह के पकवान और आहार दिए गए। जिन लोगों ने इंसुलिन स्प्रे का इस्तेमाल किया गया था, उन्हें 27 प्रतिशत कम भूख लगी। शोधकर्ताओं के मुताबिक इंसुलिन दिमाग को पेट के भरे होने का संकेत देता है, जिससे भूख में कमी आती है। प्रमुख शोधकर्ता के मुताबिक, इंसुलिन मधुमेह रोगियों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसकी अधिक मात्रा का सेवन मोटापा बढ़ाता है। लेकिन हमारे अध्ययन में देखा गया है कि इसकी कम मात्रा प्रभावी असर दे सकती है। यहां बता दें कि पतला होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते, डाइटिंग, एक्सरसाइज, सप्लीमेंट्स कई चीजों की मदद लेते हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को ही इस काम में सफलता मिल पाती है। कुछ लोग तो पतला होने के लिए सर्जरी तक का सहारा लेते हैं, जो कि ना सिर्फ खर्चीला तरीका है बल्कि आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकता है।