YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

राहुल गांधी को पीएम पोस्ट के लिए उपयुक्त नहीं मानते शरद पवार ! - पीएम पोस्ट के लिए ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू और मायावती बेहतर विकल्प- पवार

 राहुल गांधी को पीएम पोस्ट के लिए उपयुक्त नहीं मानते शरद पवार !  - पीएम पोस्ट के लिए ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू और मायावती बेहतर विकल्प- पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन किये हुए हैं लेकिन वे कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त नहीं मानते हैं. जी हाँ, 
पवार ने कहा है कि यदि नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में एनडीए स्पष्ट बहुमत साबित करने में असफल रहती है तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती प्रधानमंत्री पद के लिए प्रमुख दावेदार होंगे. पवार का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब ये तीनों ही नेता अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर ये सभी जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी संख्याबल में सबसे आगे रहेगी और अबतक के गठबंधन में यही होता आया है कि जिसकी ज्यादा संख्या होती है उसी के नेतृत्व में सरकार बनती है. दरअसल शरद पवार ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा, 'प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. मेरी राय में चूंकि एनडीए के स्पष्ट बहुमत पाने की संभावना कम है, ऐसे ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू और मायावती पीएम पोस्ट के लिए बेहतर विकल्प हैं.' इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान पवार ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटें बहुत ज्यादा कम होंगी. उन्होंने कहा, 'सभी मोर्चों पर सरकार के असफल होने को देखते हुए मैं यह महसूस करता हूं कि बीजेपी की कम से कम 100 सीटें कम होंगी. एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलना मुश्किल होगा. हमें प्रधानमंत्री पद के लिए नए विकल्पों पर विचार करना होगा.' ज्ञात हो कि एक सप्ताह पहले जब नायडू और पवार मुंबई में थे, तब टीडीपी चीफ ने कहा था कि वह पीएम पद की ओर नहीं देख रहे हैं. नायडू ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना है. हालांकि पवार ने यह भी कहा कि वह इस शीर्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं. पवार ने कहा, 'एनसीपी केवल 22 सीटों पर लड़ रही है. यदि हम 22 सीटें भी जीतते हैं तो भी सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएंगे. पीएम बनने के बारे में सोचना भी तर्कहीन होगा.' 

Related Posts