YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

रेल सेवाओं पर सियासी घमासान, अधीर और पंजाब सीएम ने लिखे पत्र

रेल सेवाओं पर सियासी घमासान, अधीर और पंजाब सीएम ने लिखे पत्र

नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए से उन्होंने पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन सेवाओं की बहाली की मांग की है। मालूम हो कि लाखों यात्रियों को रोजाना का सफर करने वाली लोकल ट्रेन की सुविधा बंगाल में ठप पड़ी हुई है। इसको लेकर राज्य सरकार भी केंद्र को पत्र लिख चुकी है। वहीं, दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री ने मालगड़ी को लेकर बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा को लेटर लिखा है। 
कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिख कर कहा था कि राज्य में प्रोटेकॉल का पालन करते हुए मेट्रो एवं लोकल ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू किया जा सकता है। इसको लेकर बंगाल के गृह सचिव अलपन बंधोपाध्याय ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा था। वहीं, ट्रेन को लेकर ही पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। उन्होंने मालगाड़ियों के निलंबन के लिए खुला पत्र लिखा, जिसमें सीएम ने सामूहिक इच्छाशक्ति के लिए आह्वान किया और कहा है कि यह पंजाब ही नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बलों सहित पूरे देश के लिए खतरनाक हो सकता है। 
 

Related Posts