आने वाली फिल्म 'दे दे प्यार दे' के मेकर्स ने इस फिल्म का गाना 'हौली हौली' रिलीज कर दिया गया है। यह गाना फिल्म की लीड कास्ट अजय देवगन, तबू और रकुलप्रीत पर फिल्माया गया है। गैरी संधू, तनिष्क बागची और नेहा कक्कड़ द्वारा गाया गया यह गाना इतना बीटफुल है कि यह आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा। गाने में तबू और अजय देवगन का अंदाज आपको चौंका देगा। मालूम हो कि 'दे दे प्यार दे' एक रोमांटिक कॉमिडी है, जिसे 'प्यार का पंचनामा' फेम डायरेक्टर लव रंजन प्रड्यूस कर रहे हैं। लव रंजन ने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। इस फिल्म को अकिव अली ने डायरेक्ट किया है और यह 17 मई को रिलीज होगी। 'दृश्यम' के बाद अजय देवगन और तबू के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में तबू एक अलग ही अवतार में नजर आएंगी। फिल्म कितनी मजेदार होगी, इसकी बानगी पहले ही फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है। बात करें इस गाने यानी 'हौली हौली' की, तो यह पंजाबी सिंगर गैरी संधू के पॉप्युलर पार्टी ट्रैक 'ये बेबी' का रीमेक है। वहीं इस गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है।