YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

रोहित वापसी में  जल्दबाजी नहीं करें : शास्त्री

रोहित वापसी में  जल्दबाजी नहीं करें : शास्त्री

दुबई । भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वापसी में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिये क्योंकि इससे उनके से फिर से चोटिल होने का खतरा है। शास्त्री ने रोहित को सलाह दी कि वह उस तरह की गलती फिर से ना दोहराये जैसा कि उन्होंने अपने करियर के शुरूआती दिनों में की थी।कोच ने कहा, ‘‘ एक खिलाड़ी के लिए इससे ज्यादा निराशा की बात नहीं हो सकती है कि वह चोटिल हो जाए। कभी-कभी आप जानते हुए भी मैदान पर उतरने की कोशिश करते है और देखते हैं कि आप कितनी जल्दी वापसी कर सकते हैं।’’ शास्त्री ने कहा कि रोहित की मेडिकल रिपोर्ट में भी बताया गया है कि उनके फिर से चोटिल होने का खतरा है इ इसलिए उनके लिए सावधान रहना जरुरी है। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले के दौरान रोहित की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके कारण ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं मुंबई इंडियन्स के लिए नेट अभ्यास करते हुए उनका एक वीडियो भी सामने आया था जिसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठने लगे थे। शास्त्री ने कहा है कि रोहित को टीम में शामिल नहीं करने का फैसला चयनकर्ताओं ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट को देखने के बाद किया। उन्होंने कहा, ‘‘ इसकी निगरानी बीसीसीआई की चिकित्सा टीम द्वारा की जा रही है। हम इसमें शामिल नहीं हैं। उन्होंने चयनकर्ताओं को एक रिपोर्ट सौंपी है और वे अपने काम को अच्छे से जानते है।’’ शास्त्री ने कहा, ‘‘ इस मामले में मेरी कोई भूमिका नहीं है, ना ही मैं चयन प्रक्रिया का हिस्सा हूं।’’ ऑस्ट्रेलया दौरा 27 नवंबर से शुरु हो रहा है जिसमें भारतीय टीम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के अलावा चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। 
 

Related Posts