जयपुर । राजस्थान में कर्नल किरोडी सिंह बैंसला गुट एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर पीलूपुरा के पास रेल्वे ट्रैक पर धरने पर बैठ गया है इससे पहले सरकार की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रधु शर्मा, खेल मंत्री अशोक चांदना ने एक गुट से वार्ता कर आंदोलन को खत्म करने की बात कही थी पर कर्नल किरोडी सिंह बैंसला के गुट ने सरकार से हुए समझौते पर जानकारी आंदोलन सथल पीलूपुरा में ही मांगी थी। हालांकि खेलराज्यमंत्री अशोक चांदना से उनकी बात अभी नहीं हुई बैंसला गुट की मांगे है मैनिफेस्टों में वादे के मुताबिक बैकलॉग की भर्तियां निकाली जाये भर्तियों में पूरा पांच प्रतिशत आरक्षण मिले, पिछले आंदोलन में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी मुआवजा मिले, आरक्षण विधेयक को नवीं अनूसूची में डाला जायें, कोटे से भर्ती 1252 कर्मचारियों को रेगूलकर पे स्कैल मिले, देवनारायण योजना में विकास के लिए बजट दिया जायें के साथ ही कर्नल किरोडी सिंह बैसला के सुपुत्र जिन्होने कहा है कि दो दिन पहले जयपुर में गुर्जर समुदाय के एक गुट से हुए समझौते ही सभी मांगे समाज आंदोलन स्तर देखना समझना चाहता है इस बीच चिकित्सामंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सरकार आंदोलनकारियों से वार्ता के लिए हमेशा तैयार है। समझौते मे कोई समस्या है तो वार्ता से ही समाधान निकाला जा सकता है रास्ते रोकने और पटरियों पर जमा होने पर समाधान नहीं निकलता साथ ही कहा कि कानून को हाथ में लेना सही नहीं है और ना ही देश की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने से काम चलता है हालांकि सरकार ने आंदोलन को देखते हुए सभी सुरक्षात्मक व्यवस्थायें पूरी कर ली है जिसके तहत भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, दौसा, जयपुर जिले की 9 उपखंडो में इंटरनेट बंद है रेलागडियों और बसें भरतपुर रूट पर स्थगित की गई है।
रीजनल नार्थ
सरकार गुर्जर आंदोलनकारियों से वार्ता के लिए हमेशा तैयार