आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने बैंकिंग ईटीएफ शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन किया है। आदित्य बिड़ला सन लाइफ बैंकिंग ईटीएफ एक ओपन-एंडेड ईटीएफ होगा, जो निफ्टी बैंक को ट्रैक करेगा। बैंकिंग ईटीएफ में निवेशकों से जुटाई गई 95 फीसदी पूंजी निफ्टी बैंक में शामिल शेयरों में निवेश की जाएगी। वहीं बाकी पांच फीसदी को डेब्ट और मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों में निवेश किया जाएगा। योजना की इकाइयों का लेन-देन अनिवार्य रूप से डीमैटरियलाइज्ड रूप में किया जाएगा और ऐसे में स्टॉक एक्सचेंजों के जरिये खरीदी-बेची जाने वाली इकाइयों के लिए कोई निकासी शुल्क नहीं होगा। योजना में न्यूनतम 5,000 रुपए और फिर 1,000 रुपए के गुणज में निवेश किया जा सकेगा। हाल ही में आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ फार्मा ऐंड हेल्थकेयर फंड शुरू करने के लिए भी सेबी के पास आवेदन किया है। यह एक ओपन-एंडेड ऋण योजना होगी, जिसमें निवेशकों से जुटाई गई 80 फीसदी पूंजी का निवेश फार्मा, हेल्थकेयर और इनसे संबंधित क्षेत्रों की इक्विटी और इक्विटी संबंधित प्रतिभूतियों में किया जाएगा।