मथुरा । धार्मिक नगरी मथुरा के नंदगांव स्थित नंद महल में नमाज अदा करने वाले दो लोगों सहित चार के खिलाफ मंदिर सेवायत ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बरसाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही एक आरोपी फैजल खान को गिरफ्तार कर लिया है और उसके अन्य साथियों की तलाष की जा रही है। उधर, इस मामले के बाद सोमवार मंदिर परिसर में शुद्धिकरण करते हुए हवन-पूजन किया गया।
विदित हो कि दिल्ली की खुदाई खिदमतगार संस्था के चार सदस्य साइकिल पर ब्रज चैरासी कोस की यात्रा पर निकले हैं। गत दिनों इनमें से दो फैजल खान और चांद मोहम्मद ने नंद महल में नमाज अदा की थी। इस मामले में सेवायत ने फैजल खान, चांद मोहम्मद, आलोक रत्न और नीलेश गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा है कि बगैर अनुमति के उन्होंने नमाज अदा की और इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। रिपोर्ट में यह भी कहा है कि इनकी मंशा गलत लगती है। वहीं दूसरी ओर आरोपियों ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने सिर्फ सद्भावना बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया था।
रीजनल नार्थ
मंदिर में नमाज पर विवाद, चार के खिलाफ मामला दर्ज, एक गिरफ्तार, परिसर का हुआ शुद्धिकरण