
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय अब अपनी अगली फिल्म लक्ष्मी बम की शूटिंग में विजी हो चुके हैं। इसी बीच खबर यह आ रही है कि इस फिल्म से कियारा भी जुड़ गई हैं। इससे पहले अक्षय की केसरी फिल्म आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस में धूम भी मचाया था। बरहाल इन दिनों अक्षय लक्ष्मी बम की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं, जो कि 2011 में आई तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म मुनी 2: कंचना की हिंदी रीमेक है। इसलिए यह फिल्म भी अपने आपमें अक्षय के लिए विशेष हो गई है। अब फिल्म की टीम से एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी जुड़ गई हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए दी है। कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि 'सफर शुरू हो चुका है। लक्ष्मी बम का पहना दिन।' यहां आपको बतला दें कि इस तस्वीर में कियारा के हाथ में क्लैप बोर्ड है और उसमें फिल्म का नाम लिखा है। यहां आपको बतला दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि अमिताभ इस फिल्म में ट्रांसजेंडर का रोल अदा करेंगे। वहीं सूत्र बता रहे हैं कि कियारा फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का अभिनय करेंगी। इस फिल्म में अनेक बदलाव किए गए हैं, ताकि साउथ की कंचना से इसे हटकर दिखाया जा सके।