
पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की एक तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है। दरअसल यह तस्वीर उनके अपने 16 साल छोटे बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशन को उजागर करने वाली है। इस तस्वीर को देखने के बाद चर्चा आम हो गई है कि पूर्व मिस यूनिवर्स व एक्ट्रेस सुष्मिता ने तो आखिरकार अपने से सोलह साल छोटे बॉयफ्रेंड से सगाई कर ही ली। इसके साथ ही सूत्र बता रहे हैं कि सुष्मिता ने चोरी-छिपे अपने रिश्ते को शादी के बंधन में तब्दील करने का आखिरकार फैसला ले ही लिया है। दरअसल पिछले दिनों ही सुष्मिता ने अपने बॉयफ्रेंड का हाथ थामें एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद तरह-तरह के चर्चे आम हो गए थे, लेकिन सुष्मिता इस पर नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने तो अब एक और तस्वीर वायरल कर दी है, जिसमें वो बॉयफ्रेंड के कंधे में रोमांटिक अंदाज में हाथ रखे दिख रही हैं और इसे देखकर ऐसा लग रहा है मानों वो अपनी इंगेजमेंट रिंग सभी को दिखाना चाह रही हैं। सुष्मिता ने रोमांटिक मैसेज के साथ इंगेजमेंट रिंग दिखाकर मानों सभी को खामोश ही कर दिया है। गौरतलब है कि सुष्मिता अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप को लेकर पिछले साल से ही चर्चा में हैं। अब रिश्ते को लेकर वो काफी संजीदा भी हो गई हैं, लेकिन जिस तरह की अफवाहों का दौर चलता है, उसे देखते हुए ही शायद उन्होंने अपनी सगाई वाली रिंग दिखाती फोटो को शेयर करके सभी के सवालों का जवाब देने जैसा काम कर दिखाया है। वैसे भी तस्वीरें देखकर तो कोई भी कह सकता है कि इन दोनों के बीच का रिश्ता बहुत मजबूत है। सुष्मिता ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि 'किसी को बिना शर्त के प्यार करना इसलिए मुश्किल है क्योंकि हमें शर्तें तय करने की आदत होती है। दिल के जज्बातों को फॉलो करना मुश्किल है क्योंकि दिमाग हमेशा उन पर हावी हो जाता है। दिमाग शर्तों पर ध्यान देता है और दिल विश्वास को जन्म देता है। ऐसे में मोहब्बत किसी बोनस की तरह है।' इसके आगे जो लिखा गया है, वो तमाम सवालों का जवाब है और अपने प्यार का खुलकर इजहार करने वाला है। जी हॉं, सुष्मिता लिखती हैं कि 'दोस्ती, मोहब्बत, मान-सम्मान, विश्वास, साथ और दिल की सुनने के लिए, मैं बिना किसी शर्त के आपकी हूं रोहमन शॉल। आई लव यू गाइज।' यह अलग बात है कि इस तस्वीर और मैसेज के बाद भी फैंस सवालों की लाइन लगाए हुए हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि जानते-बॅझते अनजान बनने वालों की इस दुनिया में कमी नहीं है। मुख्य सवाल यही है कि क्या आप दोनों ने सगाई कर ली है? अब इसका जवाब तो समय आने पर ही दिया जाएगा, क्योंकि इंतजार भी अपनी मिठास लिए होता है, जिसका लुत्फ लिया जाना चाहिए।