YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हरियाणा में 16 नवंबर से खुलेंगे विश्वविद्यालय और कॉलेज, ऑनलाइन क्लास जारी

 हरियाणा में 16 नवंबर से खुलेंगे विश्वविद्यालय और कॉलेज, ऑनलाइन क्लास जारी

चंडीगढ़ । हरियाणा में  महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों को आगामी 16 नवंबर 2020 से खोलने का निर्णय लिया गया है। महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों की जरूरतों को देखते हुए राज्य सरकार ने 'स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम' के दिशा-निर्देशानुसार 16 नंवबर 2020 से सरकारी, एडिड व स्वयंपोषित महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया गया है। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि उक्त संस्थानों में शैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहेगा। अगर किसी विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई से संबंधित किसी समस्या का समाधान ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से नहीं मिल रहा है तो वह सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना के नियमों को ध्यान में रखकर महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में आकर अपनी शंका का समाधान कर सकता है। प्रवक्ता ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग ने सोमवार से ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू कर दी हैं। वहीं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की डीन एकेडिमक अफेयर डॉ. मंजूला चौधरी ने बताया कि सोमवार से पीएचडी शोधार्थियों के लिए हॉस्टल और डिपार्टमेंट को खोलने संबंधित तैयारियां पूरी की जा चुकी है। विद्यार्थियों को अभिभावकों की अनुमति के साथ विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा और आने से पहले विद्यार्थियों को संबंधित विभागाध्यक्ष और शिक्षक को इसकी सूचना देनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि 2 से 16 नवंबर तक आवासीय विद्यार्थी को प्रैक्टिकल वर्क के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, 16 नवंबर के बाद हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा, लेकिन यह सभी विभागाध्यक्षों को तय करना होगा कि आखिर कितने दिन तक इन विद्यार्थियों को यहां रखना है। उन्होंने बताया ‎कि  सभी विभागों में विद्यार्थियों को बैच के हिसाब से बुलाया जाएगा और अन्य विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन चलेगी।
 

Related Posts