भागलपुर | बिहार के भागलपुर ज़िले के पाँच विधानसभा में कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
वहीं पाँच विधानसभा में से तीन विधानसभा में पुरुष से ज्यादा महिलाओं की प्रतिशत संख्या अधिक रही है।
भागलपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि भागलपुर में 43% नाथनगर में 49.02% मतदान पीरपैंती में 57% बिहपुर में 58%गोपालपुर में 57.2%मतदान हुआ है।
जबकि भागलपुर जिले की औसतन 54.88 प्रतिशत मतदान हुआ है । वहीं कोरोनाकाल के बीच में भी लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह था।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि महिलाओं का ज्यादा वोट देना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है। वहीं मतदान के दौरान कोविड-19को लेकर बूथ पर मास्क ,सैनेटाइजर और सामाजिक दूरी बनाते हुए मतदाताओं ने मतदान कर भागलपुर में एक मिशाल कायम किया है।
रीजनल ईस्ट
कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न