YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

छुटपुट हिंसा के बीच चौथे चरण का मतदान शुरु - 9 बजे तक 10 फीसदी मतदान - आसनसोल में मतदान के दौरान हिंसा, टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच चली लाठियां

छुटपुट हिंसा के बीच चौथे चरण का मतदान शुरु - 9 बजे तक 10 फीसदी मतदान - आसनसोल में मतदान के दौरान हिंसा, टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच चली लाठियां

चौथे चरण के लिए आज 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मतदाताओं में काफी जोश देखने को मिल रहा हैं। लोग गर्मी की चिन्ता करे बगैर लाइनों लगकर मतदान कर रहे हैं। सुबह नौ बजे तक बिहार में 10.22 फीसदी,  जम्मू-कश्मीर में 0.61 फीसदी,  मध्य प्रदेश 10.09 फीसदी,  महाराष्ट्र- 7 फीसदी,  ओडिशा- 17 फीसदी, राजस्थान- 4.98 फीसदी,  उत्तर प्रदेश में 7.40 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 12.45 फीसदी और झारखंड- 10.94 फीसदी मतदान हो चुका हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरे भी आ रही हैं। पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ संख्या 125, 129 और 199 में टीएमसी कार्यकर्ताओं, भाजपा कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलों के बीच झड़प और कई जगह लाठियां भी चली। मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक सीधी में 8.95 फीसदी, शहडोल में 9.62 फीसदी, जबलपुर में 10.96 फीसदी, मंडला में 9.33 फीसदी, बालाघाट में 9.08 फीसदी और छिंदवाड़ा में 10.76 फीसदी मतदान हुआ। वहीं उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक अकबरपुर में 10.5 फीसदी, कानपुर नगर में 8 फीसदी और उन्नाव में 11.05 फीसदी मतदान हुआ।  कन्नौज लोकसभा सीट के छिबरामऊ इलाके में पोलिंग बूथ संख्या 189 और 196 में ईवीएम में गड़बड़ी होने की वजह से मतदान प्रक्रिया बाधित।
गौरतलब है कि  इस चरण में बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश और ओडिशा की 6-6, महाराष्ट्र की 17, यूपी और राजस्थान की 13-13 सीटों और पश्चिम बंगाल में 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। जम्मू कश्मीर की अनंतनाग सीट पर इस फेज में भी वोटिंग होगी। 

Related Posts