नई दिल्ली । बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बसों में ई-टिकटिंग को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल ऐप से टिकट खरीदने पर आने वाले समय में किराए में दस फीसदी की छूट मिलने की संभावना है। अभी फिलहाल डीटीसी और क्लस्टर की बसों में कॉमन मोबिलिट कार्ड से टिकट खरीदने पर किराये में यह रियायत मिलती है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसों में ई-टिकट की ज्यादा बिक्री को बढ़ावा देने के लिए टिकट में छूट देने की तैयारी है। सूत्र ने बताया कि इस संबंध में ई-टिकटिंग की व्यवस्था को लेकर हुई एक बैठक में ई-टिकट पर छूट देने को लेकर मसौदे पर चर्चा भी हो चुकी है। हालांकि कब से यात्रियों को यह छूट मिलेगी इस संबंध में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। बता दें कि कोरोना काल में यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए अगस्त महीने में क्लस्टर की बसों में ई-टिकटिंग की शुरुआत हुई थी। उसके बाद डीटीसी बसों में भी ई-टिकट को लेकर ट्रायल शुरू हो गया। ई-टिकट से बस में सफर के लिए मोबाइल में चार्टर ऐप डाउनलोड करना पड़ता है। जिसके बाद बस में लगे क्यू आर कोड को स्कैन करने के बाद गंतव्य स्थल के लिए टिकट जारी होता है। ई-टिकटिंग की प्रक्रिया को बसों में लागू करने में जुटे इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रवेश बियानी ने बताया कि अभी फिलहाल अलग-अलग रूट की 700 बसों में ई-टिकटिंग की व्यवस्था को लेकर ट्रायल जारी है। दूसरी बसों में भी ई-टिकटिंग की व्यवस्था को लेकर काम किया जा रहा है। ई-टिकट खरीद को लेकर यात्रियों से फीडबैक भी ले रहे है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली बसों में मोबाइल ऐप से ई-टिकट खरीद पर 10 फीसदी की छूट