YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में कोविड-19 की तीसरी लहर, लोग न बरतें लापरवाही : सत्येंद्र जैन

दिल्ली में कोविड-19 की तीसरी लहर, लोग न बरतें लापरवाही : सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित रिकॉर्ड तोड़ मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में  एक दिन में 6725 संक्रमित ‌मरीज मिलने की पुष्टि हुई है जिसके बाद राजधानी में मरीजों का कुल आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया। इस आंकड़े को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने  कहा कि इस वक्त दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर है। लोग सावधानी बरतें। सत्येंद्र जैन ने कहा कि लोग बहुत लापरवाही कर रहे हैं। अपर और मिडिल क्लास में सबसे ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। उन्होंने कोविड अस्पतालों में बेड को लेकर कहा कि अभी चिंता की बात नहीं है। अस्पतालों में 60 फीसदी बेड खाली हैं। सत्येंद्र जैन ने आगे कहा कि निजी अस्पताल में 80 फीसदी आईसीयू बेड कोविड के लिए आरक्षित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। दिल्ली में पहली बार एक दिन में साढ़े छह हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को 48 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है।  दिल्ली में 59,440 सैंपल की जांच में 11.29 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमण दर बढ़ने से विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है। दिल्ली में अभी तक की कोरोना वायरस की संक्रमण दर बढ़कर 8.36 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में अभी 36,375 सक्रिय मरीज हो गए हैं जिनमें से 21,521 मरीज अपने घरों में उपचाराधीन हैं। 6798 मरीज अस्पतालों में हैं। अब तक दिल्ली में 48,21,523 सैंपल की जांच हो चुकी है। प्रति 10 लाख की आबादी पर 2,53,764 लोगों की जांच हो चुकी है।
 

Related Posts