नोएडा । नोएडा सिटी में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर बॉलीवुड भी दिलचस्पी दिखा रहा है। निर्माता निर्देशक मधुर भंडारकर के बाद अब अभिनेता अक्षय कुमार के बिजनेस हेड एनके सिंह ने फिल्म सिटी का दौरा किया है। उन्होंने यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह से मुलाकात की है। उन्होंने फिल्म सिटी की योजना के बारे में जानकारी ली। यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे सेक्टर-21 में 1 हजार एकड़ में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी है। हाल ही में मधुर भंडारकर ने इस इलाके का दौरा किया था। अब अभिनेता अक्षय कुमार के बिजनेस हेड एनके सिंह ने फिल्म सिटी का दौरा किया है। ग्रेटर नोएडा में रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े अमित बैसोया और उमेश बंसल के साथ एनके सिंह ने फिल्म सिटी के क्षेत्र को देखा है। अमित बैसोया ने बताया कि बॉडी बिल्डर अरहान चौधरी अक्षय कुमार की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। जबकि एनके सिंह 30 वर्षों से अक्षय कुमार की कंपनियों का कामकाज देख रहे हैं। अक्षय कुमार और उनके सहयोगी मुंबई में एक कंसोर्सियम बना रहे हैं। यह कंसोर्सियम प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए काम करना चाहता है। इसके अलावा एनके सिंह ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ से मुलाकात की। उन्हें अपनी योजना के बारे में बताया है। यमुना प्राधिकरण के फिल्म सिटी की तकनीकी आर्थिक फिजिबिलिटी रिपोर्ट टीईएफआर बनाने के लिए आरएफपी निकाल दिया है। अब शासन ने यमुना प्राधिकरण से कहा है कि वे जल्द टीईएफआर बनाने वाली कंपनी का चयन करें ताकि दिसंबर तक रिपोर्ट बना ली जाए। इस योजना को तेजी के साथ पूरा किया जाना है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी की टीईएफआर बनाने के लिए आरएफपी निकाल दिया गया है। जल्द ही एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा।
रीजनल नार्थ
नोएडा में बनने जा रही फिल्म सिटी में अक्षय कुमार ने दिखाई रुचि