YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कन्नौज में कई जगह ईवीएम खराब, शुरू नहीं हो सका मतदान

कन्नौज में कई जगह ईवीएम खराब, शुरू नहीं हो सका मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार सुबह छह बजे से जारी है। देश की 72 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच मतदान के पहले घंटे में ईवीएम में गड़बड़ी या काम न करने की खबरें आनी शुरू हो गई हैं। यूपी की हाईप्रोफाइल कन्नौज सीट में कई जगह ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) ने लगातार कई ट्वीट कर इस बात की शिकायत की है। सपा की ओर से इस मुद्दे पर चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। सपा के ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया है कि कन्नौज लोकसभा सीट के छिबरामऊ, बिधूना और सदर समेत कई अन्य विधानसभाओं में ईवीएम काम नहीं कर रहा है। उल्लेखनीय है कि कन्नौज से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं। सपा ने ट्वीट किया-बिधूना में बूथ संख्या 63, छिबरामऊ में बूथ संख्या 58, 86, 87, 88, 396 समेत कई अन्य जगहों पर या तो ईवीएम में खराबी है या अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव इससे पहले कई बार ईवीएम को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं। अखिलेश ने पहले कहा था कि देशभर में ईवीएम को लेकर शिकायतें आ रही हैं या तो वोट नहीं डल रहे हैं या फिर सारे वोट भाजपा को ही जा रहे हैं। शुरुआती तीन चरणों में भी कई जगह ईवीएम को लेकर शिकायतें सामने आई थीं। 
कन्नौज लोकसभा सीट पर इस बार लड़ाई कांटे की है, डिंपल यादव का मुकाबला भाजपा के सुब्रत पाठक से है। डिंपल पिछली बार भी मात्र 20 हज़ार वोटों से ही चुनाव जीती थीं, लेकिन इस बार गठबंधन होने के कारण चुनाव दिलचस्प हो गया है। कन्नौज संसदीय सीट के तीन जिलों की पांच विधानसभा सीटों से बनी है। इनमें कन्नौज जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र कन्नौज, तिरवा और छिबरामऊ शामिल हैं। इसके अलावा कानपुर देहात की रसूलाबाद और औरेया जिले की बिधूना विधानसभा सीट कन्नौज लोकसभा सीट का हिस्सा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में इन पांच में से चार सीट पर भाजपा और महज एक पर सपा जीती थी।

Related Posts