चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों को 75 फीसदी आरक्षण संबंधी विधेयक विधानसभा में पारित कर दिया। सरकार के इस फैसले से स्थानीय लोगों को निजी क्षेत्रों में रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे।
हरियाणा में भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की गठबंधन सरकार है। हरियाणा की क्षेत्रीय पार्टी जेजेपी ने चुनाव से पहले निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण दिए जाने का वादा किया था। इस आरक्षण बिल के पास होने के बाद हरियाणा के लाखों युवाओं को नौकरी मिलने लगेगी। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस विधेयक को लेकर सरकार के तमाम फोरम पर प्रमुखता से उठाया था। विधानसभा के पटल पर बुधवार को इस बिल को रखा गया था। हरियाणा सरकार ने फैसले को मंजूरी देते हुए आरक्षण का रास्ता साफ कर दिया है। सरकार के इस फैसले से प्रथम चरण में प्रदेश के 2.50 लाख से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में आरक्षण का लाभ मिलने लगेगा।
रीजनल नार्थ
हरियाणा में स्थानीय लोगों को निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण