YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

इंडोनेशिया में ज्यादा थकान की वजह से 272 चुनाव कर्मियों की मौत, 1878 गंभीर

 इंडोनेशिया में ज्यादा थकान की वजह से 272 चुनाव कर्मियों की मौत, 1878 गंभीर

दस दिन पहले ही इंडोनेशिया ने एक दिन में संपन्न होने वाला विश्व का सबसे बड़ा चुनाव संपन्न कराया है। खबर है कि अत्यधिक काम की वजह से पैदा ह हुई भारी थकान की वजह से हाथ से मतगणना कर रहे 270 कर्मचारियों की मौत हो गई है। उल्लेखनीय है कि बीते 17 अप्रैल को इंडोनेशिया में पहली बार चुनावी खर्च को कम करने के लिए 19.3 करोड़ लोगों ने प्रेसिडेंशियल और पार्लियामेंट्री चुनाव में वोट किया था। मतगणना शांतिपूर्ण हुई थी और हर एक मतदाता को यहां वोट करने के लिए पांच बैलेट पेपर पर मुहर लगानी पड़ी थी। इंडोनेशिया के जनरल इलेक्शन कमिश्नर ने कहा शनिवार तक 272 कर्माचरियों की मौत हो गई है और 1,878 कर्मचारी बीमार हो गए हैं। 
स्वास्थ्य मंत्री ने इलेक्शन कर्माचारियों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने को कहा है वहीं, वित्त मंत्री ऐसे कर्मचारियों के परिजनों के लिए मुआवजे का प्लान बना रहे हैं, जिनका निधन हो गया है। उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया में प्रेसिडेंशियल और पार्लियामेंट्री इलेक्शन की काउंटिंग 22 मई तक चलेगी। बता दें कि इंडोनेशिया प्रेसिडेंशिय इलेक्शन के काउंटिंग के शुरुआती रुझान में वर्तमान राष्ट्रपति जोको विडोडो की बढ़त है वहीं, इनका मुकाबला उनके लॉन्ग टर्म राइवल मिलिट्री स्ट्रॉगमैन प्राबोवो सुबिआंतो से है।

Related Posts